परिचय  |  हमारे सदस्‍य बैंक  |  नराकास की भूमिक  |  यूनिकोड इंस्‍टालेशन

बैंक नराकास, जयपुर के अध्‍यक्ष

बैंक नराकास, जयपुर के उपाध्‍यक्ष

सदस्‍य सचिव

              *   राजभाषा नीति के प्रमुख बिंद

·          *   बैंक ज्‍योति पत्रिक

·          *   ऑनलाइन रिपोर्टिंग

·          *   फॉर्म डाउनलोड

·            *   चित्र दीर्घा

·          *   सदस्‍य बैंकों के प्रकाशन

·          *   सदस्‍य बैंकों की गतिविधियां

·          *   शब्दकोश.कॉम

·          *   भारतीय रिजर्व बैंक शब्दावली

·          *   सदस्य बैंकों की वैबसाइट

·          *   बैंकिंग क्षेत्र से संबंधित रिक्तियां

·          *   हिंदी फॉर्मेट के नमूने

·          *   हिन्दी कार्यशाला सामग्री

·          *   प्रशिक्षण संबंधी पावरपॉइंट


 


 सदस्‍य बैंकों की गतिविधियां


नाबार्ड, राजस्थान क्षेत्रीय कार्यालय, जयपुर

हिन्दी दिवस समारोह

दिनांक 14 सितम्बर 2021 को राजस्थान क्षेत्रीय कार्यालय, जयपुर में हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों सहित जिला विकास प्रबन्धक भी माइक्रोसॉफ़्ट टीम्स के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़े। कार्यक्रम के दौरान सभी स्टाफ सदस्यों ने राजभाषा प्रतिज्ञा ली और राजभाषा कार्यान्वयन में अपना शत प्रतिशत योगदान करने का संकल्प लिया। इसके पश्चात हिन्दी पखवाड़े के दौरान आयोजित की गयी विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं और सहभागियों को पुरस्कारों का वितरण किया गया। 

 

  

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने मनाया हिन्दी दिवस  

 

यूको बैंक अंचल कार्यालय जयपुर
भारतीय भाषा सौहार्द स्‍वरूप हिंदी दिवस 2021,
दिनांक : 14 सितंबर 2021
श्री ईशमधु तलवार को “विजयदान देथा भाषा सेतु सम्‍मान”

 

 इंडियन ओवरसीज बैंक ने मनाया हिन्दी दिवस

  

भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर

 

हिंदी दिवस समारोह का आयोजन

 जयपुर कार्यालय में 14 सितंबर 2021 को हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। श्री अरुण कुमार सिंह, क्षेत्रीय निदेशक ने समारोह की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के दौरान जयपुर कार्यालय की गृह पत्रिका ‘झरोखा’ के अंक-6 का विमोचन  क्षेत्रीय निदेशक, बैंकिंग लोकपाल महोदया, प्रधान संपादक के हाथों किया गया। पत्रिका विमोचन के दौरान वरिष्ठ अधिकारी और संपादक मंडल के सदस्य शामिल हुए।

 

 पंजाब नेशनल बैंक, अंचल कार्यालय, जयपुर

 बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर के तत्‍वावधान में पंजाब नैशनल बैंक,
  अंचल कार्यालय द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय , बजाज नगर , जयपुर में हिंदी सामान्य ज्ञान  प्रतियोगिता का आयोजन |

 
   

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर

जयपुर क्षेत्र में हिन्‍दी माह एवं हिन्‍दी दिवस 2021  का आयोजन

केन्‍द्रीय कार्यालय द्वारा हिन्‍दी माह के आयोजन हेतु दिए गए निर्देशानुसार जयपुर  क्षेत्र में दिनांक 14.08.2021 से 14.09.2021 के दौरान हिन्‍दी माह का आयोजन किया गया। माह का उद्घाटन महाप्रबंधक श्री के सत्‍यनारायणन द्वारा किया गया। माह के दौरान सभी वर्ग के कर्मचारियों के लिए गीत गायन, कहानी लेखन, यूनिकोड़ टाईपिंग, हिन्‍दी प्रश्‍नोत्‍तरी एवं हिन्‍दी विचार अभिव्‍यक्ति प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

 

पंजाब एण्ड सिंध बैंक

हिन्दी दिवस समारोह

 
 

सिडबी, जयपुर द्वारा मनाया गया हिन्दी दिवस

 

बैंक ऑफ बड़ौदा, क्षेत्रीय कार्यालय, जयपुर

बैंक ऑफ बड़ौदा, जयपुर क्षेत्र द्वारा सितम्बर 2021 तिमाही के दौरान शाखा स्तर पर राजभाषाई रेटिंग में शीर्ष पर रही शाखाओं को दिनांक 06.01.2021 को आयोजित समारोह के दौरान पुरस्कृत किया गया। उप महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख श्री एस के बंसल द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर आमेर रोड़, आदर्श नगर एवं गोपालपुरा बाईपास शाखा को सम्मानित किया गया।

बैंक ऑफ बड़ौदा, जयपुर क्षेत्र द्वारा हिन्दी दिवस 2021 के अवसर पर दिनांक 14.09.2021 को जुलाई 2021 माह के दौरान क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर के विभागों के मध्य आयोजित हिन्दी ई-मेल प्रतियोगिता के विजेता विभागों को पुरस्कृत किया गया।

 

Previous Page
 

 
 
    साइट प्रारूप   |     संपर्क करें   |     ई मेल करें   |    उपयोगी साइट्स  |   आपके सुझाव

 

बैंक ऑफ़ बड़ौदा, अंचल कार्यालय, बड़ौदा भवन , 13, एयरपोर्ट प्‍लाजा, दुर्गापुरा, टोंक रोड, जयपुर – 302018
Bank of Baroda, Zonal Office, Baroda Bhavan, 13, Airport Plaza, Durgapura, Tonk Road, Jaipur-302018

फो:  0141- 2727130    फैक्स: 0141- 2727130

कॉपीराइट   2016 : बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (Bank TOLIC), जयपुर, सर्वाधिकार सुरक्षित

 

Site Designed and Developed by KRITIKA INFOTECH