सदस्य बैंकों की गतिविधियां
बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर के
वार्षिक राजभाषा समारोह का आयोजन दिनांक 29/03/2022 को
राजस्थान कृषि अनुसन्धान केन्द्र, सभागार, जयपुर में
किया गया । कार्यक्रम के दौरान अंतर बैंक राजभाषा
शील्ड प्रतियोगिता वर्ष 2021 के विजेता कार्यालयों
सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं के 72 प्रतिभागियों को
सम्मानित किया गया । इसके अतिरिक्त राजस्थानी व मेवाड़ी
बोली में देश-विदेश में 21 से ज़्यादा प्रस्तुति करने
वाली व महामहिम राष्ट्रपति महोदय से वर्ष 2021 का नारी
शक्ति सम्मान प्राप्तकर्ता भजन गायिका, श्रीमती बेगम
बतूल को समिति की ओर से चंदबरदाई भाषा सम्मान से
अलंकृत किया गया। समारोह में श्री देवव्रत भट्ट व
श्रीमती बेगम बतूल ने भजनों व राजस्थानी लोकगीत के
माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की अगली
कड़ी में बड़ौदा मेधावी सम्मान के अंतर्गत जयपुर अंचल
कार्यालय से सम्बद्ध वनस्थली विद्यापीठ विश्व विद्यालय,
जयपुर की छात्रा सुश्री किरण शर्मा व सुश्री दिव्या
शर्मा को बड़ौदा मेधावी सम्मान से नवाज़ा गया ; इसके
अतिरिक्त समिति में नवीनतम पदस्थापित व मार्च माह के
दौरान स्थानान्तरण व सेवानिवृत्त हो रहे कार्यपालकों व
राजभाषा अधिकारियों का समिति की ओर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में 100 से अधिक सदस्यों की उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में गत वर्ष के दौरान आयोजित
कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई व बैंक नराकास जयपुर
के इंस्टाग्राम पेज, यूको बैंक की मासिक पत्रिका का
विमोचन किया गया । *समारोह को श्री नरेन्द्र मेहरा ,
सहायक निदेशक, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, श्री
महेन्द्र सिंह महनोत महाप्रबंधक व अध्यक्ष, श्री आर सी
यादव उप अंचल प्रमुख व उपाध्यक्ष व श्री संजय सिंह ,प्रमुख
( राजभाषा व संसदीय समिति ) ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति
व विचारों से सुशोभित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री
सोमेन्द्र यादव ( मुख्य प्रबंधक, राजभाषा बैंक ऑफ़ बड़ौदा,
अंचल कार्यालय ने किया ।
बैंक नराकास जयपुर के तत्वावधान में इंडियन बैंक, अंचल
कार्यालय, जयपुर द्वारा आज
29-04-2022 "बैंकिंग विषय - बैंकिंग
लोकपाल योजना" पर वेबिनार का आयोजन किया गया । सत्र का
उद्धघाटन उप अंचल प्रबंधक श्रीमती प्रीति सैनी द्वारा
किया गया। आज के सत्र के वक्ता इंडियन बैंक, स्टाफ
कॉलेज, आई आर टी पंचकुला से श्री रकम सिंह (मुख्य
प्रबंधक) थे ।
दिनांक 22/04/22 को बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन
समिति जयपुर के सदस्य कार्यालयों के राजभाषा अधिकारियों
की कार्य योजना बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में
आगामी समय में विभिन्न कार्यक्रमों / आयोजनों के विषय
में चर्चा की गई और वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों के
संबंध में नीति-निर्धारित किए गए ।
बैंक नराकास जयपुर के तत्वावधान में पंजाब नैशनल
बैंक, अंचल कार्यालय, जयपुर द्वारा दिनांक 06/05/22 को
"हिंदी की संवैधानिक स्थिति- दशा और दिशा" विषय पर
वेबेक्स के माध्यम से राजभाषा संगोष्ठी का आयोजन किया
गया । आज के सत्र के वक्ता IOCL से सेवानिवृत राजभाषा
अधिकारी तथा भारतेंदु मान पुरस्कार और राष्ट्रीय अकादमी
पुरस्कार से सम्मानित डॉ. माणिक मृगेश जी थे ।
आज के वेबिनार में कुल 17 सदस्यों ने भाग लिया । आयोजन
अत्यंत ही सफल रहा ।
आज 20/05/2022 को बैंक नराकास जयपुर के तत्वावधान में
नाबार्ड, राजस्थान क्षेत्रीय कार्यालय, जयपुर द्वारा
आज "काव्य पाठ प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया
। कार्यक्रम में सभी कार्यालयों के प्रतिभागी शामिल
हुए. कार्यक्रम के बाद विजेताओं के नाम की घोषणा की गई
.
विजेता -
1. श्रीमती विभा ग्रोवर - पंजाब नेशनल बैंक (जयपुर -
सीकर)
2. श्रीमती गार्गी शर्मा , सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
3. सुश्री प्रियंका शर्मा , बैंक ऑफ इंडिया
4. श्री आनंद कुमार शर्मा, न्यू इंडिया एश्योरेंस
5. श्रीमती शिवानी झा, केनरा बैंक
आज दिनांक 31 मई 2022 को बैंक नगर राजभाषा
कार्यान्वयन समिति जयपुर के राजभाषा अधिकारियों सहित
बैंक ऑफ बड़ौदा जयपुर अंचल में कार्यरत राजभाषा
अधिकारियों के लिए बैंक नराकास सचिवालय द्वारा सफलता
के लिए जरूरी दस कदम विषय पर अभिप्रेरणा कार्यक्रम
का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ौदा अकादमी जयपुर के
प्रमुख श्री सतीश जिंदल ने पीपीटी के द्वारा विभिन्न
उदाहरण प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में कुल 42
प्रतिभागी उपस्थित रहे |