1. बैंक
नराकास, जयपुर की 69वीं अर्द्धवार्षिक बैठक दिनांक 30.01.2020 को
श्री महेंद्र एस. महनोत, अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक, बैंक नराकास,
जयपुर की अध्यक्षता में एवं श्री अरुण कुमार सिंह, क्षेत्रीय
निदेशक, भारतीय रिजर्व बैंक के विशेष मार्गदर्शन में आयोजित की गई
। उक्त बैठक में विशेष रूप से श्री ए. के. बत्रा, महाप्रबंधक,
नाबार्ड, श्री बलवीर सिंह, महाप्रबंधक, सिडबी, श्री पुनीत कुमार
मिश्र, सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा), बैंक ऑफ बड़ौदा, प्रधान
कार्यालय, बड़ौदा उपस्थित रहे।
2. बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 70वी छमाही बैठक श्री
महेंद्र सिंह महनोत,अध्यक्ष,बैंक नराकास की अध्यक्षता में आयोजित
की गई। उक्त बैठक में श्री के.पी शर्मा, उप निदेशक, गृह मंत्रालय
भारत सरकार एवं श्री अरुण कुमार सिंह, क्षेत्रीय निदेशक,भारतीय
रिजर्व बैंक का विशिष्ट मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।श्री जयदीप
श्रीवास्तव, मुख्य महाप्रबंधक,नाबार्ड, श्री बलबीर सिंह,
महाप्रबंधक सिडबी एवं श्री पुनीत कुमार मिश्र, सहा.महाप्रबंधक,
बड़ौदा ने सभी को संबोधित किया ।
3. दिनांक 03.06.2020 को श्री महेंद्र सिंह महनोत,अध्यक्ष,बैंक
नराकास,जयपुर की अध्यक्षता में सभी सदस्य कार्यालयों के राजभाषा
प्रभारियों हेतु बैठक आयोजित की गई । उक्त बैठक में अध्यक्ष महोदय
के विशेष मार्गदर्शन में समिति के तहत -3- उप समितियों का गठन किया
गया। गतिविधि एवं प्रतियोगिता संबंधी उपसमिति, प्रकाशन उपसमिति एवं
सोशल मीडिया संबंधी उप समिति ।
4. दिनांक 06.01.2021 को बैंक नराकास, जयपुर द्वारा सभी सदस्य
कार्यालयों के राजभाषा अधिकारियों एवं अनुवाद कार्य से जुड़े अन्य
स्टाफ सदस्यों हेतु बैंकिंग क्षेत्र में परिभाषिक शब्दावली का
महत्व और दैनिक प्रयोग की अभिव्यक्ति विषय पर आधारित - त्वरित
अनुवाद प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम संयुक्त सचिव
महोदया डॉ मीनाक्षी जौली की विशिष्ट उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में
आयोजित किया गया ।
5. बैंक नराकास,जयपुर की 71वीं अर्द्धवार्षिक बैठक एम एस टीम्स के
माध्यम से दिनांक 29.01.2021 को श्री महेंद्र सिंह महनोत, अध्यक्ष
एवं महाप्रबंधक,बैंक नराकास,श्री अरुण कुमार सिंह,क्षेत्रीय
निदेशक,भारतीय रिजर्व बैंक, जयपुर, एवं श्री नरेद्र
मेहरा,सहा.निदेशक,राजभाषा विभाग,गृह मंत्रालय,नई दिल्ली के विशेष
मार्गदर्शन में आयोजित की गई।वार्षिक राजभाषा शील्ड प्रतियोगिता
2020 के विजेता कार्यालयों को अध्यक्ष महोदय के कर कमलों द्वारा
शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
6. श्री योगेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष, बैंक नराकास, जयपुर की
अध्यक्षता में दिनांक 26.04.2021 को समिति द्वारा सभी सदस्य
कार्यालयों के राजभाषा अधिकारियों हेतु बैठक ऑनलाइन आयोजित की गई ।
उक्त बैठक में वित्तीय वर्ष 2021 में समिति के तत्वावधान में
आयोजित होने वाले कार्यक्रम एवं समिति की कार्यनीति तैयार की गई ।
- - - - -
- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - -
- - - - - - - - -
दिनांक 05/10/2018 को देना बैंक जयपुर अंचल कार्यालय मे बैंक
नराकास जयपुर के तत्वाधान मे
अंतर बैंक’’हिन्दी
स्मृति कौशल’’
प्रतियोगिता का आयोजन |