हर्षद कुमार टी सोलंकी
अध्यक्ष,
बैंक नराकास, जयपुर
बृजमोहन मीना
उपाध्यक्ष,
बैंक नराकास, जयपुर
अम्ब्रेश रंजन कुमार
सदस्य सचिव,
बैंक नराकास, जयपुर,
*
राजभाषा नीति के प्रमुख बिंदु
·
*
बैंक ज्योति पत्रिका
·
*
ऑनलाइन रिपोर्टिंग
·
*
फॉर्म डाउनलोड
·
*
चित्र दीर्घा
·
*
सदस्य बैंकों के प्रकाशन
·
*
सदस्य बैंकों की गतिविधियां
·
*
शब्दकोश.कॉम
·
*
भारतीय रिजर्व बैंक शब्दावली
·
*
सदस्य बैंकों की वैबसाइट
·
*
बैंकिंग क्षेत्र से संबंधित रिक्तियां
·
*
हिंदी फॉर्मेट के नमूने
·
*
हिन्दी कार्यशाला सामग्री
·
*
प्रशिक्षण संबंधी पावरपॉइंट |
|
हमारा संक्षिप्त परिचय
गठन
भारत सरकार, गृह
मंत्रालय, राजभाषा विभाग में देश के प्रमुख शहरों में
कार्यरत केन्द्र सरकार के कार्यालयों तथा बैंकों में
राजभाषा हिन्दी के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए नगर
राजभाषा कार्यान्वयन समितियों का गठन किया । सन् 1985
में गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग की सहमति से भारतीय
रिज़र्व बैंक, बैंकिंग परिचालन और विकास विभाग की
राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 19 जनवरी, 1985 को हुई
24वीं बैठक में देश के 10 बड़े शहरों में समितियाँ
गठित करने का निर्णय लिया गया तथा इसके संयोजन की
जिम्मेदारी अलग-अलग बैंकों को दी गई।
जयपुर शहर के स्तर पर
गठित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति का कार्यभार बैंक
ऑफ़ बड़ौदा को सौंपा गया । समिति का गठन वर्ष 1985 में
ही हुआ तथा प्रथम बैठक 25 जुलाई, 1985 को हुई। इस पहली
बैठक में ही यह निर्णय लिया गया था कि नगर के सभी
बैंकों में राजभाषा नीति के अंतर्गत हिन्दी का प्रयोग
बढ़ाने के लिए सामूहिक प्रयास किए जाएंगे।
समिति के कार्यदायित्व
-
भारत सरकार, गृह
मंत्रालय, राजभाषा विभाग, वित्त मंत्रालय, बैंकिंग
प्रभाग तथा भारतीय रिज़र्व बैंक आदि से राजभाषा के
कार्यान्वयन के संबंध में प्राप्त निर्देशों की
सूचनाएँ. अनुपालन हेतु सदस्य बैंकों को देना तथा
इन्हें पूर्ण रूप से कार्यान्वित करने हेतु
अनुवर्ती कार्रवाई करना ।
-
वर्ष में कम से कम
दो बैठकें आयोजित करके, सदस्य बैंकों के नगर में
स्थित शाखाओं व प्रशासनिक कार्यालयों में राजभाषा
के कार्यान्वयन की स्थिति की समीक्षा करना तथा
बैठक में लिए गए निर्णयों का कार्यान्वयन
सुनिश्चित करना।
-
सदस्य बैंको से
तिमाही प्रगति रिपोर्ट प्राप्त करके समीक्षा करना।
-
सदस्य बैंकों से
प्राप्त सुझावों को आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित
प्राधिकारियों के पास भेजना।
-
नगर की बैंकों में
राजभाषा के प्रयोग के अनुकूल वातावरण तैयार करने
के लिए विचारगोष्ठियों, कार्यशालाओं तथा विभिन्न
प्रतियोगिताओं का आयोजन करना।
सदस्य
बैंकों एवं वित्तीय संस्थाओं से अपेक्षाएँ
-
स्थानीय कार्यपालक
को अपने राजभाषा अधिकारी के साथ समिति की बैठकों
में अवश्य भाग लेना चाहिए।
-
समिति की बैठकों
में लिए गए निर्णयों को निर्धारित समय में
कार्यान्वित करना चाहिए।
-
शहर में स्थित
अपनी शाखाओं व कार्यालयों में हो रहे हिन्दी
अनुप्रयोग की तिमाही प्रगति रिपोर्ट समिति के
सचिवालय को नियमित रूप से यथासमय भेजी जानी चाहिए
।
-
समिति के
तत्वावधान में आयोजित विचारगोष्टियों,
कार्यशालाओं, प्रतियोगिताओं व अन्य कार्यक्रमों
में भाग लेने हेतु अपने स्टाफ सदस्यों को नामित
करना चाहिए।
-
समिति द्वारा
सौंपे गए कार्यों का कार्यान्वयन सुनिश्चित करना
चाहिए।
|
|
|
|