आमुख परिचय  |  हमारे सदस्‍य बैंक  |  नराकास की भूमिक  |  यूनिकोड इंस्‍टालेशन

हर्षद कुमार टी सोलंकी
अध्यक्ष, बैंक नराकास, जयपुर

बृजमोहन मीना
उपाध्‍यक्ष, बैंक नराकास, जयपुर


अम्ब्रेश रंजन कुमार
सदस्य सचिव, बैंक  नराकास, जयपुर,

              *   राजभाषा नीति के प्रमुख बिंद

·          *   बैंक ज्‍योति पत्रिक

·          *   ऑनलाइन रिपोर्टिंग

·          *   फॉर्म डाउनलोड

·            *   चित्र दीर्घा

·          *   सदस्‍य बैंकों के प्रकाशन

·          *   सदस्‍य बैंकों की गतिविधियां

·          *   शब्दकोश.कॉम

·          *   भारतीय रिजर्व बैंक शब्दावली

·          *   सदस्य बैंकों की वैबसाइट

·          *   बैंकिंग क्षेत्र से संबंधित रिक्तियां

·          *   हिंदी फॉर्मेट के नमूने

·          *   हिन्दी कार्यशाला सामग्री

·          *   प्रशिक्षण संबंधी पावरपॉइंट

 

नराकास की भूमिका

 1. नराकास का गठन: राजभाषा विभाग, गृहमंत्रालय के दिनांक 22.11.1976 के का.ज्ञा.सं. 1/14011/12/76-रा.भा.(का-1) के अनुसार देश के उन सभी नगरों में जहां केंद्रीय सरकार के 10 या इससे अधिक कार्यालय हों, नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समितियों का गठन किया जा सकता है । समिति का गठन राजभाषा विभाग के क्षेत्रीय कार्यान्‍वयन कार्यालयों से प्राप्‍त प्रस्‍तावों के आधार पर भारत सरकार के सचिव(राजभाषा) की अनुमति से किया जाता है ।

2. 
अध्‍यक्षता: इन समितियों की अध्‍यक्षता नगर विशेष में स्थित केंद्रीय सरकार के कार्यालयों/उपक्रमों/बैंकों आदि के वरिष्‍ठतम अधिकारियों में से किसी एक के  द्वारा की जाती है । अध्‍यक्ष को राजभाषा विभाग द्वारा नामित किया जाता है । नामित किए जाने से पूर्व प्रस्‍तावित अध्‍यक्ष से समिति की अध्‍यक्षता के संबंध में लिखित सहमति प्राप्‍त की जाती है ।

 3. सदस्‍यता: नगर में स्थित केंद्रीय सरकार के कार्यालय/उपक्रम/बैंक आदि अनिवार्य रूप से इस समिति के सदस्‍य होते हैं । उनके वरिष्‍ठतम अधिकारियों(प्रशासनिक प्रधानों) से यह अपेक्षा की जाती है कि वे समिति की बैठकों में नियमित रूप से भाग लें ।

 4. सदस्‍य- सचिव:  समिति के सचिवालय के संचालन के लिए समिति के अध्‍यक्ष द्वारा अपने कार्यालय से अथवा किसी सदस्‍य कार्यालय से एक हिंदी विशेषज्ञ को उसकी सहमति से समिति का सदस्‍य-सचिव मनोनीत किया जाता है । अध्‍यक्ष की अनुमति से समिति के कार्यकलाप सदस्‍य-सचिव द्वारा किए जाते हैं ।

5. बैठकें: इन समितियों की वर्ष में दो बैठकें आयोजित की जाती हैं । प्रत्‍येक समिति की बैठकें आयोजित करने के लिए राजभाषा विभाग द्वारा एक कैलेंडर रखा जाता है जिसमें प्रत्‍येक समिति की बैठक हेतु एक निश्चित महीना निर्धारित किया जाता है ।  इन बैठकों के आयोजन संबंधी सूचना समिति के गठन के समय दी जाती है और निर्धारित महीनों में समिति को अपनी बैठकें करनी होती हैं ।

6. प्रतिनिधित्‍व: इन समितियों की बैठकों में नगर विशेष में स्थित केंद्रीय सरकार के कार्यालयों/उपक्रमों/बैंकों आदि के प्रशासनिक प्रधान भाग लेते हैं । राजभाषा विभाग (मुख्‍यालय) एवं इसके क्षेत्रीय कार्यान्‍वयन कार्यालय के अधिकारी भी इन बैठकों में राजभाषा विभाग का प्रतिनिधित्‍व करते हैं । नगर स्थित केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिषद की शाखाओं में से किसी एक प्रतिनिधि एवं हिंदी शिक्षण योजना के किसी एक अधिकारी को भी बैठक में आमंत्रित किया जाता है ।

7. उद्देश्‍य: केंद्रीय सरकार के देश भर में फैले हुए कार्यालयों/उपक्रमों/बैंकों आदि में राजभाषा के प्रगामी प्रयोग को बढ़ावा देने और राजभाषा नीति के कार्यान्‍वयन के मार्ग में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए एक संयुक्‍त मंच की आवश्‍यकता महसूस की गई ताकि वे मिल बैठकर सभी कार्यालय/उपक्रम/बैंक आदि चर्चा कर सकें । फलत: नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समितियों के गठन का निर्णय लिया गया । इन समितियों के गठन का प्रमुख उद्देश्‍य केंद्रीय सरकार के कार्यालयों/उपक्रमों/बैंकों आदि में राजभाषा नीति के कार्यान्‍वयन की समीक्षा करना, इसे बढ़ावा देना और इसके मार्ग में आई कठिनाइयों को दूर करना है ।

 
    साइट प्रारूप   |     संपर्क करें   |     ई मेल करें   |    उपयोगी साइट्स  |   आपके सुझाव

 

बैंक ऑफ़ बड़ौदा, अंचल कार्यालय, बड़ौदा भवन , 13, एयरपोर्ट प्‍लाजा,
दुर्गापुरा, टोंक रोड, जयपुर – 302018

Bank of Baroda, Zonal Office, Baroda Bhavan, 13, Airport Plaza,
Durgapura, Tonk Road, Jaipur-302018


फो:  0141- 2727130    फैक्स: 0141- 2727130
मोबाइल से वेबसाइट देखने के लिए कृपया
क्यू आर कोड को स्कैन करें -

कॉपीराइट   2016 : बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (Bank TOLIC), जयपुर, सर्वाधिकार सुरक्षित

स्‍वागत है आपका. आप हैं इस नई वेबसाइट के विजिटर नं URL Counter

Site Designed and Developed by KRITIKA INFOTECH